आज आपको बताने वाले है की कैसे आप अपने मोबाइल की मदद से अपने डिलीट हुए फोटो को वापस पा सकते हो।
जैसे कोई बच्चा
हमारे फोन को
ले लेता है
और गलती से
उससे कुछ जरूरी
फोटो डिलीट हो
जाते हैं तो
हम बहुत चिंतित
हो जाते हैं।
हम मार्केट में
पैसे देकर उन
डिलीट हुए फोटो
को वापस मंगवाते हैं।
आज हम आपको
ऐसा उपाय बताने
वाले है जिसकी
मदद से बिना
पैसे खर्च के
आप अपने एंड्रायड मोबाइल
में फोटो को
रिकवर कर सकते
हो।
वैसे तो आपको
गूगल प्ले स्टोर
पर आपको सर्च
करने पर बहुत
सारी ऐप्स मिल
जायेंगी। लेकिन हमने कुछ
ऐप्स का उपयोग
करके एक ऐप
को खोज निकाला
है। जिसकी मदद
से बिना ज्यादा
समय गंवाये फोटो
को रिकवर कर
सकते हैं।
उस ऐप का
नाम है Restore Image. आप इस
ऐप को यहां
से भी डाउनलोड कर
सकते हैं – Download Now. अब आपको इसे
यूज कैसे करना
है इसके बारे
में बताते हैं।
1. जब आप
इसको डाउनलोड करके
इंस्टॉल कर लोगे तो
इस एप को
ओपन करें।
2. ओपन
होने के बाद
कुछ सवाल जवाब
का बॉक्स खुलेगा
उसको क्लोज कर
दें।
3. इसके बाद
आपके सामने ऐप
में तीन ऑप्शन
आयेंगे। जिनमें से पहला
फोटो को रिकवर
करने का है
और दूसरा रिकवर
की हुई फोटो
का और तीसरा
ऑप्शन इस ऐप
के डेवेलपर का
है अगर आप
उसे कुछ टिप
देना चाहे तो।
4. आपको अपने
फोटो रिकवर करने
के लिए पहला
ऑप्शन क्लिक करना
है। इस को
खोलने के बाद
आपसे पास आपकी
एक साल में
जितनी भी फोटो
डिलीट हुई हैं
वो आ जायेगी।
5. अब आप
उनमें से जिसको
चाहे उसको सलेक्ट
करके रिकवर कर
सकते हो। आप
चाहे तो सभी
को एक साथ
भी रिकवर कर
सकते हो।
No comments:
Post a Comment