जब हम किसी
कैमरे से या
फिर फोन से
फोटो खिंचते है
तो वो एक
रेज में नाम
से एड हो
जाते है। जिन्हें पहचाना
थोड़ा मुश्किल हो
जाता है। और
जब इन्हें कम्प्यूटर में
कॉपी किया जाता
है तो यह
ज्यादा मुश्किल हो
जाता है फिर
आपको एक एक
को खोलकर चेक
करना पड़ता है।
नम्बर वाले फ़ोटो अपने हिसाब से किसी नाम के अनुसार ऐसे करें कैसे रीनेम:
हम जो भी
फोटो लेते है
किसी कैमरे से
तो वह उस
कैमरे के हिसाब
से नेम में
होता है। जैसे
img96500.jpg आदि।
फाइल के ऐसे
नाम और पहचान
को थोड़ा मुश्किल बना
देते हैं। आपको
पता है की
आप सिर्फ एक
बार में ही
सभी फोटो के
नाम को बदल
सकते हो।
1. पहले तो
उन फोटोज़ को
अपने लैपटॉप या
कम्प्यूटर में एक नया
फोल्डर बना कर
डाल ले।
2. फोल्डर में
सभी फोटो डालने
के बाद उन
फोटोज़ को सिलेक्ट कर
लें। सभी को
सिलेक्ट करने के लिए
आप शॉर्ट की
भी यूज कर
सकते है जैसे
-Ctrl+A
3. सभी फाइलों
को सिलेक्ट किये
हुए ही अपनी
पहली फाइल पर
माउस का राइट
क्लिक करें।
4. क्लिक करने
के बाद सबसे
नीचे आ जाये
जहाँ पर आपको
Rename लिखा
हुआ मिलेगा।
5. उस रिनेम
पर क्लिक करे।
वहाँ पर फाइल
का नाम लिखा
हुआ मिलेगा। उस
नेम को काटकर
आप अपनी तरफ
से नाम दे
दें। और यह
करने के बाद
Enter press करें।
6. आप देखोगे
की आपकी सभी
फाइलों के नाम
चेंज हो चुके
हैं। वे नाम
आपको कुछ ऐसे
फोर्मेट में दिखेंगे जैसे
-John.jpg, John(2).jpg.
No comments:
Post a Comment