Saturday 18 March 2017

Google Search Concept and way



1.       जब सही टर्म की जानकारी हो
जब आप इस बात को लेकर आश्वस्त हों कि जो आप सर्च करना चाहते हैं वह सही है या नहीं, आप कुछ और शब्द इसमें डाल सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप किसी दुकान को सर्च करना चाहते हैं और आपको पता हो कि दुकान का नाम Mehta Traders है या Mehta Brothers तो आप दोनों टर्म्स को लिखिए और बीच में | का सिंबल लगा दो। आप इस सिंबल की जगह Or भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तस्वीर देखें।
2.        जब सब्जेक्ट से जुड़ी वेबसाइट ढूंढनी हो

अगर आपको किसी सब्जेक्ट से जुड़ी वेबसाइट ढूंढनी है तो सर्च में '~' सिंबल इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आप ppf का इंटरेस्ट रेट जानना चाहते हैं तो इस तरह से सर्च करें 'interest rates ~ ppf'. इससे आपको ppf के इंटरेस्ट रेट और कैलकुलेटर वगैरह के रिजल्ट मिल जाएंगे। 

3.       किसी वेबसाइट के अंदर कुछ सर्च करना हो
अगर आप किसी वेबसाइट के अंदर का कुछ कॉन्टेंट सर्च करना चाहते हैं तो वेबसाइट का अड्रेस डालें फिर स्पेस दें और कीवर्ड या वाक्य डालें। एंटर प्रेस करते ही आपके सामने उसका रिजल्ट होगा। जैसे कि यहां पर nbt के अंदर आईफोन 7 की जानकारी सर्च की गई है।
4.       ऐस्टेरिक (*) की ताकत
जब आप कोई कीवर्ड या वाक्य आदि भूल जाते हैं तो उस वर्ड की जगह * इस्तेमाल करें। इससे आपको सही रिजल्ट मिलेगा।
5.       जब बहुत सारे शब्द मिसिंग हों
आप जिस वाक्य के बारे में सर्च कर रहे हैं, उसका महत्वपूर्ण हिस्सा भूल गए हैं तो पहले और आखिरी शब्दों के बीच AROUND+ (जितने भी शब्द मिसिंग हैं, उनका नंबर) टाइप करें।
6.       टाइम फ्रेम यूज करने के लिए
किसी खास टाइम पीरियड के घटनाक्रम के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए डेट्स के बीच में तीन डॉट्स टाइप करके सर्च करें।
7.       टाइटल या URL सर्च करना होगा
अगर कोई कीवर्ड या आर्टिकल का टाइटल ढूंढना हो तो सर्च टर्म से पहले intitle: टाइप करें, वह भी बिना स्पेस के।
8  मिलती-जुलती वेबसाइट्स ढूंढें

अगर आपको इंटरनेट पर कोई मजेदार साइट मिली है और आप उससे मिलती-जुलती वेबसाइट्स ढूंढना चाहते हैं तो related: टाइप करें और फिर अपनी पसंद की साइट टाइप करें। ध्यान रहे कि बीच में स्पेस हो।
9   पूरा वाक्य या शब्दावली ढूंढना
आप अपनी सर्च टर्म या शब्दावली से संबंधित एकदम सटीक कॉन्टेंट सर्च करना चाहते हैं तो सर्च टर्म को इन्वर्टेड कॉमाज़ के अंदर टाइप करें। इससे जैसा आपने सर्च किया होगा, वही आपके रिजल्ट में आएगा।

1 गैरजरूरी टर्म को हटाना
किसी सर्च से अप्रासंगिक शब्द हटाने के लिए उस शब्द से पहले माइनस का सिंबल टाइप करें। उदाहरण के लिए अगर आप दोहे ढूंढ रहे हैं, मगर कबीर के दोहे नहीं चाहिए तो दोहे लिखकर - का चिह्न लगाएं और बिना स्पेस दिए कबीर लिखें। रिजल्ट में आपको कबीर के दोहों के अलावा अन्य दोहे मिल जाएंगे।

No comments: