आपको तो पता
ही होगा की
आजकल सेल्फी का
Trend चला
हुआ है। और
आप भी सेल्फी
लेने का शौक
रखते हैं तो
ये पोस्ट आपके
लिए अच्छी साबित
होगी।
क्योंकि हम आपको यहाँ
पर सेल्फी के
अच्छी अच्छी ऐप्स
के बारे में
बताने वाले हैं।
जिससे आप एक
अच्छी सेल्फी ले
सकोगे।
अगर आपको भी
अपनी फेस कार्टून जैसा
या अपने फेस
सो एडिट करवा
है तो ये
Prizma ऐप
आपके लिए बेस्ट
ओप्सन रहेगा। आपको
शायद पता हो
की यह ऐप
पहले ios यूजर के
लिए बनाया गया
था। और जैसे
ही यह ऐप
फेमस होने लगा
तो इसको एंड्रायड में
भी लांच कर
दिया गया। इसमें
आप बहुत अच्छे
अच्छे फोटो इफेक्ट्स डालकर
अपनी सेल्फी को
एक नया लूक
दे सकते हैं।
यह ऐप नाम
से ही थोडा
अंदाजा बता रहा
है की ये
किस लिए है।
जब आप अपने
फोन के कैमरे
से फोटो लेते
हो तो कई
बार आगे बहुत
अच्छा मोड होता
है। अगर आप
उसे भी लेना
चाहते हैं तो
इसका उपयोग आपके
लिए होगा। इसके
साथ दोनों कैमरे
से फोटो लिये
जा सकते हैं।
यहीं से डाउनलोड कर
सकते हैं। इसमें
भी कई प्रकार
के फिल्टर दिये
गये हैं।
यह ऐप फोटो
से किसी भी
प्रकार की चीज
को हटाने के
लिए बहुत अच्छा
है। अगर सेल्फी
में ज्यादा धुधला-सा या फिर
ज्यादा कलियरटी नहीं
है तो आप
इसका इस्तेमाल कर
सकती हैं। बस
आपको कुछ इफेक्ट्स का
इस्तेमाल करना होगा और
आपका काम हो
जायेगा। यह ऐप फोटो
को ऑटोमैटिकली भी
साफ करता है।
4.
Candy Camera
किसी खास जगह
को ही अगर
हाइलाइट करना चाहते हो
तो इस ऐप
का उपयोग कर
सकते हो। इसके
अन्दर कई प्रकार
के अलग-अलग
इफेक्ट्स भी दिये हैं
जो फोटो को
अलग ही रंग
देंगे। इसका यूजर
करके आप अपने
आप को किसी
भी फोटो में
अलग से दिखा
सकता हूँ।
यहाँ पर कुछ
और भी अच्छे
अच्छे सेल्फी के
लिए ऐप्स के
नाम और लिंक
दे रहा हूँ
आप उनमें से
कोई भी इस्तेमाल कर
सकते हैं और
अपनी सेल्फी को
बहुत सुंदर बना
सकते हैं।
5. B612 Selfie from Heart
Download Now
Download Now
6. Sweet Selfie Candy Camera
Download Now
Download Now
7. Camera 360 Photo Editor
Download Now
Download Now
8. Beauty Plus Photo Editor
Download Now
Download Now
No comments:
Post a Comment