आज हम बात
करने जा रहें
है वाट्सऐप पर
GIF Image कैसे
बनाएं।
आज हम बात
करेगें वाट्सऐप GIF फीचर
की। आपने देखा
होगा की बहुत
से लोग वाट्सऐप पर
दिवाली की GIF भेज
रहे है। आप
भी बनाकर भेज
सकते है।
ज्यादा बातें ना करते हुए सीधे ही अपने टापिक पर आते हैं। इसको उपयोगी करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने वाट्सऐप को गूगल ऐप स्टोर पर जाकर अपडेट करना है। उसके बाद उसे ओपन करें।
अब बनाते हैं वाट्सऐप के लिए GIF फोटो।
- अपने वाट्सऐप को खोल ले और साथ में किसी भी फ्रेण्ड की कन्वरसेशन को खोल लें।
- अब सबसे ऊपर ओप्सन पर जायें। ओप्सन पर जाने के बाद गैलरी पर क्लिक करें।
- अगर आपके पास कोई GIF फोटो पहले से ही फोन में मौजूद है तो आप सीधे ही उसे सिलेक्ट करके अपने मित्र को भेज सकते हैं।
ये तो है
बहुत ही साधारण
सी बात और
अगर आपके पास
कोई ऐसा फोटो
नहीं है तो
- इसके लिए आप वाट्सऐप के गैलरी सक्सन में जाये और विडियो पर क्लिक करें। GIF फोटो बनाने के लिए किसी भी विडियो को सिलेक्ट कर दें।
- आप जैसे ही विडियो को सिलेक्ट करोगे। ये करते ही आपके सामने विडियो का एडिट सेक्शन खुल जायेगा।
- अब आप कही से भी विडियो को 6 सेकंड का सिलेक्ट करें। क्योंकि वाट्सऐप GIF केवल 6 सेकंड को ही स्पोर्ट करता है।
- ये करने के बाद आपको दाएँ और ऊपर कैमरे का आईकॉन दिखेगा। उस पर क्लिक करें। ये करते ही आपको दोबारा ऊपर देखने पर ये GIF में बदला हुआ नजर आएगा।
अब जब आप
जैसे ही उस
सिलेक्ट विडियो को सेंड
करोगे तो वह
अपने आप GIF फोटो
में बदल जायेगा। और
उसको सिलेक्ट करके
आप किसी को
भी भेज सकते
हैं।
No comments:
Post a Comment