Monday 13 February 2017

अपने दोस्त के स्मार्टफोन की स्क्रीन देखें अपने फोन में.



अपने दोस्त के स्मार्टफोन की स्क्रीन देखें अपने फोन में, ये है TRICK
आप अपने फोन की स्क्रीन को किसी के भी फोन में देख सकते हैं और अपने दोस्त की स्क्रीन अपने फोन में देख सकते हैं
नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन किसी के भी स्मार्टफोन पर शेयर कर सकते हैं? दरअसल, एक ऐसी ट्रिक है, जिसके जरिए यह काम काफी आसान है। इस ट्रिक के जरिए आप अपने फोन की स्क्रीन को किसी के भी फोन में देख सकते हैं और अपने दोस्त की स्क्रीन अपने फोन में देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने और अपने दोस्त के फोन में एक एप डाउनलोड करनी होगी। इस एप का नाम inkwire है, इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

कैसे करें स्मार्टफोन पर स्क्रीन शेयर?
1. गूगल प्ले स्टोर पर जाकर दोनों स्मार्टफोन में inkwire एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। अब एप को ओपन करें।
2. ओपन करते ही आपके सामने एक विंडो ओपन होगी।
3. अब अपने दोस्त के फोन में भी इस एप को ओपन करें।
4. अब आप जिस स्मार्टफोन की स्क्रीन शेयर करने चाहते हैं, उसमें शेयर पर क्लिक कर दें।
5. शेयर पर क्लिक करते ही एक और विंडो ओपन होगी। उसमें आपको Start Now पर क्लिक करना है।
6. Start Now पर क्लिक करते ही एक कोड जनरेट हो जाएगा।
7. इसके बाद दूसरे फोन में जाकर Acess पर क्लिक कर यह कोड एंटर कर दें।
8. कोड डालते ही यह कनेक्ट होने लगेगा।
9. कनेक्ट होने के बाद माइक्रोफोन को इनेबल करने के लिए परमीशन मांगेगा। यहां आप अपने हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैँ।
10. इसके बाद Got it पर क्लिक कर दें।
11. ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन शेयर हो जाएगी। अब आप जो भी एक फोन की स्क्रीन पर करेंगे वो दूसरे फोन की स्क्रीन पर दिखाई देगा।

No comments: