Friday 3 February 2017

अब विंडो एक्सपी और विंडो विस्टा पर नहीं खुलेगा आपका Gmail...!



दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने अपनी -मेल सर्विस कंपनी जीमेल को लेकर बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के मुताबिक, इस साल के अंत तक पुराने वर्जन के क्रोम ब्राउजर और विंडोज एक्सपी और विंजो विस्टा से जीमेल को  सपोर्ट बंद करना बंद हो जायेगा। फिलहाल इस साल के अंत तक इसका सपोर्ट मिलता रहेगा।गूगल के मुताबिक, 8 फरवरी 2017 से उन जीमेल यूजर्स को बैनर नोटीफिकेशन दिया जाएगा जो क्रोम वर्जन 53 या उससे नीचे के वर्जन वाले ब्राउजर यूज करते हैं। यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि पुराने ओएस और ब्राउसर में सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलते जिसकी वजह से उन्हें हैक करना हैकरों के लिए आसान हो जाता है। गूगल अपने पुराने ओएस और ब्राउसर से नए अकाउंट की तरफ जाने को कह रहा है।

No comments: