Monday, 20 February 2017

किसी भी इमेज में लगे टेक्स्ट को ऐसे करे कॉपी



हम आपको कुछ कुछ नया बताने का प्रयास करते रहते है ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहे और इस बार भी हम ऐसा ही कुछ करने वाले है....
हम आमतौर पर  देखते आये है कि हमारे पास व्हाट्सएप्प , फेसबुक में बहुत से इमेज आते है जिसमे quotes, जोक्स और शायरी लिखी होती है जिसे हम टेक्स्ट के द्वारा दुसरो को भेजना चाहते है पर भेज नही पाते , कुछ लोग इमेज को  सामने रखकर उस इमेज में लिखे हुए वर्ड्स को टाइप करते है और टेक्स्ट में कन्वर्ट  करते है। लेकिन अगर  ऐसा ही कुछ करते है या फिर किसी इमेज में लिखे हुए वर्ड्स को टेक्स्ट में कन्वर्ट करना चाहते है. 
तो आज हम आपको ऐसा तरीका बातएंगे जिससे आप आसानी से किसी भी इमेज में लगे टेक्स्ट को कॉपी कर सकते है।

इमेज में लगे टेक्स्ट को ऐसे करे कॉपी :-
पहला तरीका:- 
  1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में MS Office ओपन करे उसके बाद वहाँ से Microsoft Onenote सॉफ्टवेर ओपन करे। 
  2. Microoft Onenote ओपन होने के बाद आप Insert >>Pictures >> From files के ऑप्शन में जाए और उस इमेज को सेलेक्ट करे जिसका टेक्स्ट आपको कॉपी करना है। 
  3. उसके बाद जब वह इमेज ओपन हो जाए तब उसपर Right क्लिक करे  
  4. उस इमेज पर जैसे ही आप अपने माउस से Right क्लिक करेंगे वहा आपको Copy Text from Image का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे और उस टेक्स्ट को कॉपी करे  
  5. कॉपी किये गए टेक्स्ट को आप कही भी कॉपी कर सकते हो।
दूसरा तरीका :-

आप किसी भी इमेज में लगे हुए टेक्स्ट को आसानी से कन्वर्ट कर सकते हो इसके लिए आपको ऑनलाइन एडिटिंग करनी पड़ेगी आप निचे दिए गए वेबसाइटो में इमेज अपलोड करके उस टेक्स्ट को आसानी से कॉपी कर सकते हो :-
  1. www.ocrconvert.com 
  2. www.onlineocr.net 
  3. www.convertimagetotext.net 

No comments: