Wednesday, 7 December 2016

ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल लाया नया सेफ्टी ऐप- Trusted Contacts





ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स ऐप

गूगल ने ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया ऐप लॉन्च किया है। Trusted Contacts नाम के इस ऐप को इसलिए पेश किया गया है ताकि यूजर्स अपने करीबियों को किसी मुसीबत के समय यह बता सकें कि वे सुरक्षित हैं या नहीं। यह ऐप यूजर की लोकेशन को पहले से ऐड किए ट्रस्टेड यूजर्स को भेज देता है।

ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स ऐप का इंटरफेस बहुत सरल है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के बारे में लिखा गया है, 'ट्रस्टेड कॉन्टैक्ट्स एक पर्सनल सेफ्टी ऐप है, जो आपके और आपके प्रिजयनों के बीच सीधा संपर्क बनाता है।' इस सेफ्टी ऐप में आप अपने करीबी परिजनों या दोस्तों को ट्रस्टेड कॉन्टैक्स्ट में ऐड कर सकते हैं। फिर वे लोग इमर्जेंसी के वक्त आपकी लोकेशन का पता लगाने की रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

जब कोई कॉन्टैक्ट आपको लोकेशन रिक्वेस्ट भेजेगा, आपको फोन कॉल के रूप में यह मिलेगी। अगर आपको कोई हेल्प नहीं चाहिए तो इसे ऐक्सेप्ट करें। अगर आप किसी मुसीबत में हैं और मदद चाहते हैं तो ऐक्सेप्ट करके अपनी लोकेशन शेयर कर दें। अगर आप 5 मिनट तक कोई जवाब नहीं देते हैं तो लोकेशन अपने आप ट्रस्टेड कॉन्टैक्स्ट को चली जाएगी। गूगल का कहना है कि यह फीचर तब भी काम करता है, जब आप ऑफलाइन हों या फोन की बैटरी खत्म हो।

इसके अलावा किसी मुसीबत में फंसने पर आप खुद भी कॉन्टैक्ट्स के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। इन्फर्मेशन रिसीव करने के बाद वे लोग आपके स्मार्टफोन को ट्रैक करके वहां पहुंच सकते हैं, जहां पर वह है। गूगल का कहना है कि वे फोन का ऐक्टिविटी स्टेटस भी देख सकते हैं ताकि यह पता चल सके कि आप सुरक्षित हैं या नहीं

No comments: