Published: Monday, 05 Dec 2016 12:00
रिलायंस जियो
मोबाइल कनेक्शन
बांटने के मामले
में विश्व
रिकॉर्ड बनाने जा रहा
है। हाल ही
में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश
अंबानी ने जियो
वेलकम ऑफर को
हैप्पी न्यू ईयर ऑफर
के तहत 31 दिसंबर
से बढ़ाकर 31 मार्च
2017 कर
दिया है।
करोड़ों लोग
रिलायंस जियो मोबाइल सर्विस
इस्तेमाल करने
लगे हैं। लेकिन
क्या आप
जानते हैं कि
आपका जियो नंबर
पोस्टपेड है
या प्रीपेड? उसमें
कौन सा प्लान एक्टिव है?
आपके अकाउंट में
बैलेंस कितना है?
ऐसे ही कुछ सवाल और उनसे जुड़े जवाब यहां हैं:
कनेक्शन प्रीपेड है या पोस्टपेड
रिलायंस जियो
की सिम लेते
समय ही यह
बता दिया जाता
है कि आपका
कनेक्शन पोस्टपेड है या
फिर प्रीपेड। सिम
के पैकेट में
भी यह छपा
रहता है। फिर
भी अगर आपको
नहीं पता चल
पा रहा है
तो MyJio ऐप आपकी परेशानी हल
करेगा।
सबसे पहले प्रीपेड से जुड़े सवाल
ऐसे चेक करें अपना मेन बैलेंस
जियो
कनेक्शन वाले
मोबाइल से *333# डायल करने
पर आपको मोबाइल
की स्क्रीन
पर बैलेंस का
मैसेज दिखेगा। इस
काम को आप
एसएमएस से भी
कर सकते हैं।
आपको मोबाइल के
मैसेज बॉक्स
में टाइप करना
होगा MBAL और इसे
55333 नंबर
पर भेजना होगा।
यह सेवा फ्री
है।
प्रीपेड बैलेंस और वैलिडिटी
मोबाइल
के मैसेज बॉक्स में BAL लिखकर
199 पर
भेजिए। इससे आपको
वैलिडिटी का पता चल
जाएगा।
पोस्टपेड कनेक्शन से संबंधित सवाल
अपना बिल अमाउंट जानिए
मोबाइल
के मैसेज बॉक्स में टाइप
करिए BILL और इसे
199 नंबर
पर भेज दीजिए।
इससे आपको एसएमएस
के जरिए बिल
राशि का पता
चल जाएगा।
आपका बिल प्लान क्या है
मोबाइल
के मैसेज बॉक्स में MY PLAN लिखकर उसे
199 नंबर
पर भेज दीजिए।
इससे आपको अपने
नंबर पर एक्टिवेट बिल
प्लान की
जानकारी मिल जाएगी।
अपना जियो नंबर जानिए
मोबाइल
के डायलर में
USSD कोड
*1# टाइप
करिए। इससे आपको
अपना मोबाइल नंबर
पता चल जाएगा।
MyJio ऐप करेगा मदद
अपने
मोबाइल में MyJio ऐप को
टच करिए
अब आपके मोबाइल पर यह ऐप खुल जाएगा।
इस ऐप में सबसे ऊपर MyJio का आइकन बना है। इस पर क्लिक करने पर जो स्क्रीन आएगी, उसमें आपको अपने कनक्शन की जानकारी मिलेगी।
इसमें सबसे ऊपर बीचों बीच आपका रिलायंस जियो मोबाइल नंबर लिखा दिखाई देगा। टॉप लेफ्ट पर क्लिक करने पर अकाउंट की डिटेल्स दिखाई देंगी।
बिल प्लान पर क्लिक करने पर आपको पता चला जाएगा कि आपके कनेक्शन पर कौन सा प्लान एक्टिवेट है।
No comments:
Post a Comment