इंटरनेट और डिजिटल क्रांति के दौर में आपका स्मार्टफोन कई ऐसे कामों को अंजाम दे सकता है, जिसके बारे में शायद आपको पता ही नहीं हो। आज हम आपको ऐसे ही कोड्स के बारे में जानकारियां देने जा रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। इन कोड्स को आईफोन यूजर्स और एंड्रॉयड यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।
आईफोन यूजर्स के लिए सीक्रेट कोड्स
*#06# -- फोन के आईएमईआई नंबर को दिखाता है।
*#30# -- नंबर आईडेंटीफिकेशन को ऑन/ऑफ करता है।
*33*# -- आउटगोइंग कॉल को बंद करता है। चालू करने के लिए *33*pin# डायल करें।
*3370# -- EFR कोडिंग को शुरू करता है। इससे कम्युनिकेशन की क्वालिटी बेहतर होती है, लेकिन बैटरी लाइफ कम हो जाती है। इस फंक्शन को बंद करने के लिए #3370# डायल करें।
*#5005*7672# -- करंट प्रोवाइडर के सर्विस सेंटर का नंबर दिखाता है।
एंड्राइड यूजर्स के लिए सीक्रेट कोड्स
#31# "phone number" -- आउट गोइंग कॉल में आपके नंबर को छिपा लेता है।
*#06# -- फोन के आईएमईआई नंबर को दिखाता है।
*#*#4636# *#* -- वाई-फाई सिग्नल, बैटरी, यूजेस स्टैटिस्टक और अन्य जानकारियां दिखाता है।
*#*#7780# *# * -- हार्ड री-सेट, सिर्फ एप्लीकेशन को डिलीट कर फैक्ट्री सेटिंग में ले जाता है।
इंडीविजुएल सीक्रेट कोड्स
*#0011# -- सैमसंग गैलेक्सी के लिए सर्विस मीनू
*#*#4636# *#* -- सीक्रेट मीनू मोटोरोला के लिए
No comments:
Post a Comment