Tuesday 23 January 2018

आपका एंडरॉयड फोन हो रहा है गर्म जानें 10 आसान समाधान



आपका एंडरॉयड फोन हो रहा है गर्म जानें 10 आसान समाधान
एंडरॉयड स्मार्टफोन में गर्म होने की शिकायत आम है। फोन में गेम खेलने के दौरान, ब्राउजिंग के दौरान या फिर कैमरे के उपयोग करने के दौरान थोड़े गर्म होते हैं लेकिन यदि आपका फोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो समझें कि आपके फोन में समस्या है। इस समस्या को छोटी समझकर टालने की भूल करें। क्योंकि यह बेहद ही खतरनाक हो सकता है। हां इतना जरूर कह सकता हूं कि यदि आपका फोन भी गर्म हो रहा है तो आप चंद मिनट में ही इसका समाधान कर सकते हैं। आगे हमने फोन गर्म होने की स्थिति में ऐसे ही 10 आसान समाधान सुझाए हैं।
सबसे पहले जानें कारण
यदि आपका एंडरॉयड फोन गर्म हो रहा है तो किसी युक्ति लगाने से पहले जांच लें कि गर्म होने का कारण क्या है। आपका फोन ब्राउजिंग के दौरान गर्म हो रहा, कैमरा उपयोग के दौरान गर्म हो रहा है या फिर रखे-रखे ही गर्म हो रहा है।

इसके साथ ही, इस बात पर भी ध्यान दें कि आपका फोन किस जगह पर ज्यादा गर्म हो रहा है। पूरा बैक पैनल गर्म हो रहा है, नीचे का पैनल गर्म हो रहा है या फिर उपर में गर्म हो रहा है। कई फोन में स्क्रीन भी गर्म होने लगते हैं। वहीं कुछ में बात करते वक्त स्पीकरग्रिल गर्म हो जाता है। क्योंकिजिस तरह की शिकायत होगी समस्या का निदान भी उसी तरह से किया जा सकता है।
1. समस्या: किसी भी तरह के उपयोग में हो रहा है गर्म
यदि फोन को लिए हुए कुछ समय हो गया है और किसी भी काम को करने के दौरान गर्म हो रहा है तो समझें कि यह समस्या फोन के सॉफ्टवेयर का है। आप एक बार सॉफ्टवेयर अपडेट पर नजर डालें। यदि फोन का अपडेट आया है तो तुरंत अपडेट करें। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा।

2.
समस्या: गेम खेलने के दौरान हो रहा है गर्म
यदि आपका फोन गेम खेलने के दौरान गर्म हो रहा है तो समझें कि यह समस्या ओवर लोड की है। अर्थात या तो आप अपने फोन में बहुत हैवी गेम रन करने की कोशिश कर रहे हैं जो आपके फोन में अधिकतम रैम का उपयोग कर रहा है या फिर बैकग्राउंड में ढेर सारा एप्लिकेशन रन कर रहा है। ऐसे में सबसे पहले आप बैकग्राउंड से ऐप्लिकेशन को बंद कर दें। बैकग्रााउंड में रन कर रहे ऐप को आप टास्क मैनेजर से बंद कर सकते हैं। वहीं कई ऐप ऐसे होत हैं जो बैकग्राउंड में रन कर रहे होते हैं उन्हें आप फोर्स स्टॉप कर सकते हैं। फोर्स स्टॉप के लिए आपको सेटिंग में जाना है, वहां से ऐप्स मैनेजर का चुनाव करना है और फिर उस ऐप को चुनना है जिसे आप फोर्स स्टॉप करना चाहते हैं। सामने में ही फोर्स स्टॉप का विकल्प दिखाई देगा।
3. समस्या: वीडियो प्ले में हो रहा है गर्म
कई फोन वीडियो प्ले और वीडियो स्ट्रीम के दौरान गर्म होते हैं। यदि आपका फोन भी ज्यादा गर्म हो रहा है तो सबसे पहले लो रेजल्यूशन वीडियो प्ले या स्ट्रीम कर के देखें यदि इससे समस्या का समाधान हो जाए तो समझें कि समस्या हाईडेफिनेशन वीडियो से है। वहीं आप वीडियो ऐप में जाकर कैशे क्लियर कर दें तो भी समाधान हो सकता है।

4.
समस्या: चार्जिंग के दौरान हो रहा है गर्म
कई फोन में चार्जिंग के दौरान गर्म होने की शिकायत है। ऐसे में सबसे पहले आप चार्जर बदल कर चेक करें और दूसरे सॉकेट से भी चार्ज कर देखें। पिन को फोन से अच्छी तरह कनेक्ट करें। यदि इससे समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो सॉफ्टवेयर अपडेट करें और भी समस्या जस की तस बनी है तो आप समझ जाएं कि बैटरी बदलने का समय गया है। पुराने फोन में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है।
5. समस्या: रखे-रखे फोन हो रहा है गर्म
यह समस्या भी ओवरलोडिंग की वजह से होती है। पहले तो आप सॉफ्टवेयर अपडेट कर देख सकते हैं। यदि इससे ठीक नहीं होता है तो आप बैटरी आॅप्टिमाइज करें। इसके लिए अपको सेटिंग में जाना है और इसमें बैटरी का चुनाव करना है। यहां देखा जा सकता है कि कौन सा एप्लिकेशन ज्यादा बैटरी का उपयोग कर रहा है। जो ऐप्लिकेशन ज्यादा बैटरी का उपयोग कर रहा है यदि जरूरी नहीं है तो उसे बंद कर दें। इससे समस्या समाधान हो जाएगा।

6.
समस्या: ब्राउजिंग के दौरान हो रहा है गर्म
यदि आपका फोन ब्राउजिंग के दौरान गर्म हो रहा है तो सबसे पहले जांचे कि कहीं ब्राउजर का अपडेट तो नहीं आया। आप गूगल प्ले स्टोर की मेन्यू में जाकर माई ऐप्स एंड गेम से चेक सकते हैं। यदि अपडेट है तो तुरंत अपडेट करे। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो आप ब्राउजर की सेटिंग में जाकर कंप्रेस डाटा को एक्टिव कर दें तो इससे भी काफी फर्क पड़ेगा। यदि अब भी समस्या बनी है तो ब्राउजर का कैशे क्लियर कर दें। समस्या का समाधान हो जाएगा।
7. समस्या: कॉलिंग के दौरान हो रहा है गर्म
यदि आपका फोन कॉलिंग के दौरान गर्म हो रहा है तो आप फोन को फैक्ट्री डाटा रीसेट कर लें। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा। याद रहे कि फैक्ट्री डाटा रिसेट से पहले अपने फोन का बैकअप जरूर ले लें।

8.
समस्या: फोन पुराना होने पर
यदि आपका फोन ज्यादा पुराना है तो भी गर्म होने की समस्या होती है। हर बैटरी की लाईफ सायकल होती है और सॉयकल खत्म होते ही समस्या शुरू हो जाती है। यदि आपका फोन काफी पुराना हो गया है तो समझ जाएं कि बैटरी बदलने का समय गया है।

9.
समस्या : मैमोरी भी कर सकता है परेशान
एंडरॉयड फोन में इंटरनल मैमोरी भर जानें पर भी कई फोन गर्म होने लगते हैं।यदि आपका फोन भी गर्म हो रहा है और आपको समस्या का पता चल नहीं रहा तो एक बार मैमोरी पर नजर डाल लें। यदि मैमोरी भर गई है तो अनचाहे फाइल को नष्ट करें। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा।
10 समस्या: बिलकुल नया फोन हो रहा है गर्म
यदि आपका फोन बिल्कुल नया है और गर्म हो रहा है तो बगैर किसी छेड़छाड़ के उसे वापस कर दें। अपना फोन रिप्लेस करा लें तो ज्यादा बेहतर है। यह समस्या हार्डवेयर की हो सकता है और इसे आसानी से ठीक नहीं किया जा सकता।
वहीं थोड़ा पुराना हो गया है और वारंटी में है तो भी आप कोशिश करें कि इसे रिप्लेस करा लें बाहर सर्विस सेंटर में दिखाएं। नहीं तो वारंटी खत्म हो जाएगी। वहीं यदि यूनिबॉडी फोन है और गर्म हो रहा है तो खुद से बैटरी बदलने का प्रयास करें