Friday, 21 July 2017

सॉफ्टवेयर के लिए सीरियल नम्बर जानने का आसान तरीका



हम बहुत से सोफ्टवेयर इस्तेमाल करते हैं कुछ मुफ्त होते हैं तो कुछ ट्रायल वर्जन्स वाले होते हैं। सोफ्टवेयर को हर कोई पसंद करता है पर जब किसी सोफ्टवेयर का ट्राइल खत्म हो जाता है तो वो सीरियल की मागने लगता है, सीरियल की वह कोड़ होता है जो सोफ्टवेयर को एक्टीवेट करता है और उसकी नकल को रकता है।
फ्री सोफ्टवेयर सभी को पसंद आता है पर, जब वह सोफ्टवेयर बिना रजिस्ट्रेशन के ना चले तो बात दिक्कत वाली हो जाती है। फिर आप इंटरनेट पर देखते हो उसे के बारे में और उसके क्रैक को। उसे हैक करने की तरकीब देखते हो। 
आज हम आपको ऐसी तरकीब बता दे जिस की मदद से हर सॉफ्टवेयर की सीरियल किज आपको बिना कहीं ज्यादा ढुढे ही मिल जायें तो कैसा रहेगा।
अगर देखा भी जाये तो लोग सर्च करके ऐसी कई प्रकार की वेबसाइट्स को ढुढं लेते हैं जहां से उन्हें वे सीरियल नम्बर मिल सकते हैं। हम आपको इससे भी सरल सा उपाय बतायेंगे।
आज हम आपको बतायेंगे की कैसे हम किसी भी सॉफ्टवेयर की सीरियल नम्बर कैसे पता लगाते हैं। आपको इस काम के लिए किसी अन्य प्रकार के सॉफ्टवेयर की भी आवश्यकता नहीं होगी। फिर भी आप सॉफ्टवेयर्स का सीरियल नम्बर पता कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
इस ट्रिक के लिए आपको एक काम तो करना पडेगा। वो काम है आपको अपने वेबब्राउजर में गूगल की थोडी जरूरत जरूर होगी। 
सॉफ्टवेयर के लिए सीरियल नम्बर जानने का आसान तरीका

1. ये टिप्स ज्यादा बडी़ नहीं है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने कम्प्यूटर के किसी भी एक वेबब्राउजर को खोलना होगा।
2. अब इसके अन्दर आपको गूगल को ओपन करना पडेगा और जब गूगल खुल जाये तो आपको इसमें केवल कुछ वर्डों को सर्च करना है।
3. गूगल आप सर्च बार के अंदर दो कोमो के अंदर उस सॉफ्टवेयर का नाम लिया दे और उसके बाद में आप 94FBR लिख दें। जैसे पहले सॉफ्टवेयर का नाम सॉफ्टवेयर ” 94FBR.
4. सिर्फ ये लिख कर आपको सर्च करना है। इसके बाद आपको जितने ऑप्शन मिलते हैं उनके नीचे आपको उस सॉफ्टवेयर की सभी सीरियल नम्बर लग जायेगी।
5. आप चाहे तो पहले उदाहरण के लिए किसी भी सॉफ्टवेयर को आजमा सकते हैं।

No comments: