Monday, 23 January 2017

ये तरीके आजमाएं तो कभी मोबाइल की बैटरी नहीं होगी ब्‍लास्‍ट.





पिछले दिनों सैमसंग के स्मार्टफोन की बैटरी फटने की कई खबरें सामने आईं। सैमसंग नोट 2 में यह समस्या देखी गई। ऐसी घटनाओं के कारण इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई।
इस मोबाइल को लेकर कई मामले आए है। जिसके कारण इसकी ब्रिकी में रोक लगा दी गई है।
हमेशा कंपनी के स्तर पर ही निर्माण में खामी हो ये जरूरी नहीं है, हो सकता है यूजर की ओर से भी कुछ गलती रही हो। आइये आपको कुछ टिप् बताते हैं ताकि आप अपने मोबाइल को फटने से बचा सकें।
कुछ टिप्
- मोबाइल चार्ज करते समय कभी बात ना करें। ऐसा करने से बैटरी जल्दी गर्म हो जाती है।
- बैटरी कभी भी एकदम डाउन नहीं होना चाहिए, उसे कम से कम 30 प्रतिशत चार्ज होना चाहिए।
- चार्ज पर लगे मोबाइल का किसी भी प्रकार का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- जब फोन पूरी तरह से चार्ज हो जाए तो उसे चार्जर से हटा लेना चाहिए वर्ना फोन गर्म होना शुरू हो जाएगा।
- कंपनी के चार्जर का ही उपयोग करें क्योंकि कई चार्जर नकली होते हैं जिससे मोबाइल की बैटरी गर्म हो जाती है।
- यूएसबी केबल से चार्ज करना हमेशा अच्छा होता है क्योंकि इससे बैटरी धीरे-धीरे चार्ज होती है और उसके फटने के चांस नहीं होते।

Tuesday, 3 January 2017

ये रिचार्ज ट्रिक्स हैं बड़े काम की

ऐसा सभी के साथ कभी कभी जरूर हुआ होगा कि आप फोन पर बात कर रहे हों और अचानक से बैलेंस खत्म हो जाए.
ऐसा सभी के साथ कभी कभी जरूर हुआ होगा कि आप फोन पर बात कर रहे हों और अचानक से बैलेंस खत्म हो जाए। अब जाहिर है कि अगर रात में बैलेंस खत्म हो तो बाहर जाकर रिचार्ज कराने का कोई ऑप्शन नहीं होता। ऐसे में सभी को इंटरनेट के जरिए रिचार्ज करने का आइडिया आता है। लेकिन अगर आपके पास इंटरनेट से रिचार्ज कराने का भी ऑप्शन हो तो? इसी के लिए हम आपके लिए कुछ रिचार्ज टिप्स लेकर आएं हैं जो आपकी परेशानी को हल करने में सक्षम हैं।
आप अपने किसी दोस्त से बैलेंस उधार ले सकते हैं। अगर आपके दोस्त को बैलेंस ट्रांसफर करना नहीं आता है तो इस परेशानी का हल भी हमारे पास है।

1- एयरटेल यूजर्स के लिए:
स्टेप 1: डायल *141#
स्टेप 2: जो ऑप्शन आएंगे उसमें से आपको 1-Share Talk Time को टाइप करना है।
स्टेप 3: इसके बाद आपके दोस्त को आपका मोबाइल नंबर एंटर करना है और जितना भी बैलेंस ट्रांसफर करना है वो अमाउंट डालना है।
स्टेप 4: इसके बाद आपके अकाउंट में बैलेंस जाएगा।

2- एयरसेल यूजर्स के लिए:
स्टेप1:डायल*122*666#
स्टेप2:मोबाइलनंबरऔरअमाउंटएंटरकरें।
स्टेप 3: एयरसेल में न्यूनतम 5 रुपये ट्रांसफर करने पड़ते हैं।

3-
बीएसएनएल यूजर्स के लिए:
स्टेप 1: इसमें आपको GIFT (मोबाइल नंबर) (अमाउंट) टाइप करना है।
स्टेप 2: इसे 53733 पर भेज दें।

4- टाटा डोकोमो यूजर्स के लिए:
स्टेप 1: BT (मोबाइल नंबर) (अमाउंट) टाइप करना है।
स्टेप 2: इसे 54321 पर भेज दें।

5- वोडाफोन यूजर्स के लिए:
स्टेप 1: इसमें आपको 131 (अमाउंट) (मोबाइल नंबर) टाइप करना है
स्टेप 2: वोडाफोन में आप न्यूनतम 50 रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपका दोस्त भी आपके आस-पास हो तो आप टॉकटाइम और इंटरनेट कंपनी से भी लोन पर ले सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

टॉकटाइम लोन लेने के लिए:
1. एयरटेल यूजर्स के लिए: 141*10# (मोबाइल नंबर) या फिर 52141 पर कॉल करें
2. वोडाफोन यूजर्स के लिए: 1241 पर कॉल करें या फिर CREDIT लिखकर 144 पर भेज दें
3. आईडिया यूजर्स के लिए: *150*(मोबाइल नंबर) #
4. एयरसेल यूजर्स के लिए: 12880 पर कॉल करें या फिर LOAN लिखकर 55414 पर एसएमएस करें
5. बीएसएनएल यूजर्स के लिए: CREDIT लिखकर 53738 पर भेज दें
6. टाटा डोकोमो यूजर्स के लिए: 444# या 369# डायल करें

इंटरनेट लोन लेने के लिए:
1. एयरटेल यूजर्स के लिए: *141*567# डायल करें जिससे आपको 2 दिन के लिए 50MB इंटरनेट लोन मिलेगा
2. वोडाफोन यूजर्स के लिए: CREDIT लिखकर 144 पर भेज दें या फिर *111*10# डायल करें इससे आपको 1 दिन के लिए 3जी 30 MB डाटा दिया जाएगा
3. आईडिया यूजर्स के लिए: 2जी लोन के लिए 150*06# डायल करें और 3जी लोन के लिए 150*06# डायल करें
4. एयरसेल यूजर्स के लिए: *414# डायल करें या फिर 12880 पर कॉल करें। इसके अलावा LOAN लिखकर 55414 पर एसएमएस भी कर सकते हैं।
5. बीएसएनएल यूजर्स के लिए: CREDIT टाइप कर 53738 पर भेज दें
6. टोटो डोकोमो यूजर्स के लिए: 444# या फिर 369# डायल करें।

नोट: ध्यान रहे कि जब भी आपके अकाउंट में पर्याप्त राशि होगी तब आपके अकाउंट में से लोन ली हुई राशि काट ली जाएगी।